गंगापार, दिसम्बर 5 -- सिकंदरा बाजार से महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर प्रेमचंद केसरवानी का 680 बोरी धान 29 नवंबर को शाम छह बजे ट्रक पर लाद सिकंदरा से मध्य प्रदेश के लिए निकला ट्रक चालक रास्ते से लापता हो गया है। मामले में प्रेमचंद केसरवानी ने डीसीपी को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। सिकंदरा निवासी प्रेमचंद केसरवानी के द्वारा सिकंदरा बाजार में आढ़त खोलकर धान और गेहूं की खरीद फरोख्त की जाती है। जिसे ट्रकों पर लादकर बाहर भेजा जाता है। 29 नवंबर को एक ट्रक पर फूलपुर थाना क्षेत्र के टटिहरा गांव निवासी ट्रक चालक जो ट्रक का मलिक भी है धान लाद कर एमपी के लिए निकला था। किंतु एक दिसंबर को उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। मामले की शिकायत महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सिकंदरा प्रेमचंद केसरवानी ने डीसीपी गंगानगर प्रयागर...