बोकारो, नवम्बर 11 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार मुख्य चौक में सोमवार को दोपहर करीब 12:30 बजे एक माल लदा ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो जाने से एक बड़ी हादसा होने से बच गयी और किसी को चोट नहीं लगी, नही तो एक बडी घटना हो सकती थी। जानकारी अनुसार सोमवार को माल लदी एक ट्रक रामगढ़ की ओर से आ रही थी, जो पेटरवार मुख्य चौक पर तेनुघाट की ओर जाने के लिए बायें की ओर मोड़ ले रही थी, उसी समय ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो जाने से अपना साइड में मुड नहीं सकी और दाएं साइड पर स्थित दुकानों के सामने जाकर रुक गयी। चालक ने बड़ी ही तत्परता के साथ माल लदी वाहन को रोक दिया, जिससे एक बड़ी हादसा होने से बच गयी। अगर ट्रक नहीं रूकती और आगे बढ़ती तो कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लेती जिससे भारी जान -माल की क्षति हो सकती थी लेकिन चालक की सूझ बूझ के कारण ट्रक रुक गयी, जिससे एक बड़ी हाद...