अयोध्या, दिसम्बर 10 -- अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र राजकुमार ने कैंट पुलिस को शिकायत देकर एक ट्रक के चालक के खिलाफ दुर्घटना कर मौत कारित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में जितेंद्र का कहना है कि छह दिसंबर को प्रदीप कुमार प्रजापति के साथ लगभग 9:55 बजे पर उनका भाई आदर्श प्रजापति मोटर साइकिल पर बैठकर लालबाग से वापस अपने घर आ रहा था। रायबरेली हाइवे पर एक ट्रैक्टर एजेन्सी के सामने मऊशिवाला में पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में आदर्श प्रजापति की मौत हो गई। जबकि प्रदीप घायल हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...