शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- तिलहर। बाइक सवार एक को ट्रक द्वारा टक्कर मार देने के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मीरानपुर कटरा क्षेत्र के कमलापुर गांव के हरिसरन यादव ने बताया कि 25 दिसंबर को उनका पुत्र अमित यादव एवं भतीजा सत्येंद्र यादव बाइक से तिलहर जा रहे थे। तिलहर ब्लाक रोड पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उनके भतीजे की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनका पुत्र गिर गया और उसका हाथ ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। पुत्र अमित का इलाज बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...