पीलीभीत, फरवरी 7 -- बीसलपुर बरेली मार्ग पर गांव रिछोला के निकट ट्रक की टक्कर से घायल हुए ग्रामीण के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भुता थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी मानसिंह पुत्र राम औतार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पिता राम औतार साइकिल से अपने घर से मीरपुर वाहन पुर जा रहे थे। तभी रिछोला चौराहे पर फरीदपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज बरेली निजी अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...