लातेहार, जून 8 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पन्नाटांड़ के समीप बीते शनिवार की सुबह न्यू हाउसिंग कॉलोनी आदित्यपुर सरायकेला खरसांवा के चंद्रभूषण मौवर की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या मामले में मृतक की पुत्री जया कुमारी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जया के आवेदन के आधार पर चंदवा थाना में कांड संख्या 122/25 में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। ज्ञात हो कि चंद्रभूषण मौवर ट्रक में सरिया लेकर मेदिनीनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने पन्नाटांड़ नाला के समीप ट्रक पर हमला कर बेरहमी से उनको मौत के घाट उतार दिया था, हालांकि इस हत्याकांड के पीछे का कारण क्या है, पुलिस सभी तथ्य व बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...