भागलपुर, नवम्बर 25 -- थाना क्षेत्र के सबौर एनएच-80 सड़क पर मॉल के समीप सबौर कृषि विश्वविद्यालय की चारदीवारी सड़क किनारे सोमवार की अहले सुबह ट्रक के आगे अचानक ट्रैक्टर आ जाने के बाद ट्रक वहीं पलट गया। ट्रक चालक ने ट्रैक्टर के ट्रेलर एवं स्थानीय लोगों को बचाने में सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे पलट दिया, जिससे अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्लॉक चौक की तरफ से ट्रक आ रहा था, अचानक मॉल के समीप एक ट्रैक्टर ट्रक के आगे आ गया और चालक ने वहां खड़े स्थानीय लोगों को बचाने के लिए ट्रक सड़क किनारे पलट दी। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...