गाज़ियाबाद, जून 5 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में ट्रक चालक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वसुंधरा सेक्टर 13 में बुधवार सुबह झुग्गियों के पास शव मिला था। पुलिस ने पड़ोस में चाय की ठेली लगाने वाले को हिरासत में ले लिया है। मध्य प्रदेश के पन्ना में गुन्नौर के मूलनिवासी 30 वर्षीय गेंदालाल पटेल उर्फ अमित उर्फ चवन्नी वसुंधरा सेक्टर 13 स्थित झुग्गियों में रहता था। वह ट्रक चलाता था। उसकी पत्नी तीन साल से अलग रह रही है। बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे गेंदालाल का शव झुग्गियों के पास मिला। पुलिस के मुताबिक, शरीर पर खरोंच के निशान थे। पोस्टमार्टम में पीट-पीटकर हत्या की बात सामने आई तो जांच शुरू की। पैर समेत शरीर में दो जगह पर फ्रैक्चर की भी पुष्टि हुई है। पूछताछ में पता चला कि मंगलवार रात साढ़े 10 बजे गेंदालाल का झुग्गियों के पास चाय की ...