प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 3 -- कुंडा, संवाददाता। पंक्चर होने पर सड़क किनारे ट्रक रोककर टायर बदलते समय तीन युवक चालक को बातचीत में उलझाकर उसका मोबाइल और नकदी लेकर भाग निकले। बाद में जानकारी होने पर चालक ने युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। जौनपुर के बड़की गौरी नेवढ़िया निवासी राम लखन का बेटा गुलाब ट्रक चालक है। वह मिनी ट्रक से सामान लेकर कानपुर से बंगाल जा रहा था। मंगलवार को कौशाम्बी-हंडिया हाईवे पर हथिगवां थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव के सामने ट्रक का टायर पंक्चर हो गया। वह सड़क किनारे ट्रक रोककर पंक्चर टायर बदलने लगा। तभी तीन युवक पहुंचे और उससे बातचीत करने लगे। मौका पाकर ट्रक में रखा चालक का मोबाइल और नकदी लेकर भाग निकले। बाद में जानकारी होने पर चालक ने अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। एसओ नंदलाल सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है।...