आरा, जनवरी 23 -- कोईलवर, एक संवाददाता। ट्रक चालकों से मोबाइल और नकदी छीनने वाले तीन युवकों को कोईलवर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के मोबाइल और नकदी बरामद की है। थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि बीते दिनों ट्रक चालकों से मोबाइल व नगदी छीने जाने की शिकायतें मिली थीं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को धर दबोचा। पुलिस ने कोईलवर की सुरौंधा कॉलोनी निवासी आशीष कुमार व जोगेंद्र शर्मा उर्फ जंगली व धनडीहा निवासी लालू यादव को गिरफ्तार किया है। छिनतई की घटनाओं में तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक से छीना गया एक रेडमी मोबाइल फोन आशीष के पास से बरामद किया गया है। इसके अलावा तीनों के पास नगदी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा...