रुद्रप्रयाग, सितम्बर 30 -- सोमवार रात्रि करीब 10:30 बजे नरकोटा झिरमोली के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे जा गिरा। वाहन श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। वाहन में चालक ही सवार था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस राजवार शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे। जबकि पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया। समय से उपचार मिलने से चालक की जान बचाई जा सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...