पौड़ी, मई 12 -- त्रिपालीसैंण-थलीसैंण मोटर मार्ग पर बघेली गांव के समीप परचून के सामान से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक घायल हो गए। हादसे की वजह ट्रक के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष पैठाणी सुनील रावत ने बताया कि रविवार देर रात को त्रिपालीसैंण से एक किमी आगे बघेली गांव में पास एक ट्रक के करीब 20 मीटर खाई में गिरने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला। बताया कि हादसे में 35 वर्षीय चालक राजेंद्र सिंह और 21 वर्षीय परिचालक पंकज सिंह निवासी ग्राम सलोन पैठाणी को मामूली चोटें आईं है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पाबौ में भर्ती कराया गया। चालक ने बताया कि वे ट्रक में रामनगर से परचून का सामान लेकर त्रिपालीसैंण आ र...