भागलपुर, जुलाई 30 -- मंगलवार की सुबह एनएच 80 पर ब्राह्मण टोला के पास कन्वर्ट पुलिया निर्माण स्थल के समीप एक ट्रक खराब होने से चार घंटे तक जाम लगा रहा। जीरोमाइल से इंग्लिश फरका तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों की गाड़ियों को भी जाम में फंसना पड़ा। जिससे कई बच्चे स्कूल नहीं पहुंच सके। सड़क पर कीचड़ होने से छोटे वाहनों को भी निकलने में दिक्कत हुई। डॉ. आनंद कुमार और सुजीत कुमार झा ने कहा कि बार-बार जाम लगने से स्थानीय और आसपास के गांवों के लोगों को परेशानी हो रही है। जिससे समय पर गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि ट्रक को ठीक कर हटाया गया और आवागमन बहाल कर दिया गया। पुलिस जाम हटाने के लिए लगातार गश्त कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...