नैनीताल, नवम्बर 14 -- गरमपानी। शहीद बलवंत सिंह बेतालघाट-भुजान मार्ग पर शुक्रवार को भुजान के पास एक ट्रक में खराबी आने से लंबा जाम लग गया। ट्रक बर्धो से खैरना आ रहा था। जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब एक घंटे तक आवाजाही पूरी तरह ठप रही। यात्रियों व स्थानीय को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में ट्रक को ठीक कर यातायात सुचारू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...