उरई, जनवरी 6 -- कदौरा। कदौरा थाना क्षेत्र के भेड़ी खदान संख्या तीन में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक ट्रक बैक हो रहा था। उसी समय ट्रक का हेल्पर उसकी चपेट में आ गया और ट्रक का पिछला पहिया पार करते हुए उसके शरीर के ऊपर से निकल गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी उसे घायल अवस्था में लेकर सीएच पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी निवासी 19 वर्षीय कमल प्रजापति पुत्र सुखलाल प्रजापति ट्रक में हेल्पर था। जिसके चलते मंगलवार दोपहर को ट्रक चालक भेड़ी खदान में मौरंग भरने के लिए गया था तभी खदान में चालक ट्रक को बैक कर रहा था। उसी समय उक्त हेल्पर उसी ट्रक की चपेट में आ गया और गंभीर घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद...