कौशाम्बी, अगस्त 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के कछुवा में शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे हाईवे पर ट्रक को टक्कर मार बोलेरो पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार पांच लोग घायल हो गए। घटमापुर गांव से एक परिवार बोलेरो से कछुवा गांव की तरफ जा रहा था। शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे वह जीटी रोड पर कछुवा गांव के सामने पहुंचा था कि सामने एक ट्रक आ गया। हादसे में बोलेरो के चारों पहिया ऊपर हो गए। घटना से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरों में सवार पांच लोगों को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...