बरेली, जून 5 -- दो कारों में टक्कर मारने के बाद ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में लिया है। मैनपुरी के कुआंनगला के छाचा निवासी अखिलेश (30) डिटर्जेंट पाउडर के सेल्समैन थे। बुधवार को वह कारोबार के सिलसिले में फतेहगंज पूर्वी आकर अपने घर लौट रहे थे। फतेहगंज पूर्वी में हाईवे पर हनुमान मूर्ति के पास पीछे से आ रहा ट्रक नियंत्रण खो बैठा। उसने दो कारों में टक्कर मार दी। जिससे दोनों कारें मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके बाद ट्रक ने आगे जा रहे अखिलेश की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह बीच सड़क पर जा गिरे और ट्रक उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ ने ट्रक को घेर लिया और ड्राइवर की जमकर धुनाई करके...