बहराइच, अगस्त 14 -- तेजवापुर। बहराइच -लखनऊ मार्ग के बसंतापुर धर्म काटा के निकट एक स्कार्पियो गाड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी। जिससे स्कार्पियो में बैठे दो लोग घायल गए। पुलिसकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। लखनऊ की ओर से बहराइच की ओर जा रहा ट्रक में पीछे से आ रही स्कार्पियो गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में पीछ से टकरा गई। जिससे स्कॉर्पियो में बैठे देहात कोतवाली के हुसैनपुर निवासी दिलीप पुत्र सहज राम और अर्जुन पुत्र अनंतराम घायल हो गए। घायलों को पुलिस कर्मियों ने प्राइवेट वाहन से अस्पताल भिजवाया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि घायलों के घर वालों को सूचना दे दी गई है। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...