गुड़गांव, मार्च 5 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। ढ़ाबे से खाना खाकर आए चालक की लापरवाही के चलते ट्रक के नीचे सो रहे व्यक्ति की मौत हो गई। चालक ने बगैर देखे ही ट्रक चला दिया और नीचे सो रहे व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे को अंजाम देकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। जबकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में भेज दिया है और ढ़ाबा मालिक की शिकायत पर बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया। बिलासपुर के गांव नूरपुर निवासी हरेंद्र ने कहा कि उसका पटौदी बिलासपुर रोड पर श्री श्याम नाम से होटल है। जिस पर बीती तीन मार्च की दोपहर करीब डेढ़ बजे दो ट्रक खड़े थे। दोनों ट्रक के चालकों ने उसके यहां खाना खाया और अपनी-अपनी गाड़ी पर चले गए। इसी दौरान एक गाड़ी के नीचे एक व्यक्ति सो रहा था। जिसके बारे में किसी को पता नहीं था। ऐसे में चालक ने ट्रक चलाया...