भागलपुर, जुलाई 24 -- औद्योगिक थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक पर बुधवार की दोपहर बाद ट्रक के नीचे अचानक महिला आ गई और घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़ी। हालांकि महिला की चीख को ट्रक चालक ने सुन लिया और ब्रेक लगा दिया, नहीं तो महिला के ऊपर से ट्रक गुजर जाता। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और महिला को ट्रक के नीचे से निकाला। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद जीरोमाइल थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और तुरंत महिला को उठाया। औद्योगिक थानाध्यक्ष मुरलीधर शाह ने कहा कि महिला को हल्की चोट आयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...