बांका, अप्रैल 27 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि धोरैया सन्हौला मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम बटसार गांव के समीप ट्रक के कुचल देने से एक भैंस की मौत हो गई । वहीं सड़क किनारे खड़ी टोटो में भी धक्का लगने से दो टोटो क्षतिग्रस्त हो गया। भैंस बाजार गांव निवासी हीरा यादव की थी, जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जाती है । स्थानीय लोगों द्वारा खदेड़ कर ट्रक चालक को पकड़ लिया गया तथा सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...