हाजीपुर, जनवरी 15 -- महुआ, एक संवाददाता ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की शाम महुआ अनुमंडल के बलिगांव थाना अंतर्गत वालिसपुर में घटी। घटना के बाद मृत युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के महंत मनियारी गांव निवासी विनोद मांझी के पुत्र करीब 30 वर्षीय धीरज मांझी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि धीरज मांझी अपने संबंधी के यहां से घर वापस आ रहा था। इसी दौरान वालिसपुर में रोड पार करने के दौरान ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के ससुर रंजीत मांझी का भी कहना है कि धीरज संबंधी के यहां गए थे और वापस लौट रहे थे। इधर, घटना की सूचना पर थाने से पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक भाई में अकेले था। उसे दो लड़का और एक लड़की है। घ...