सोनभद्र, मार्च 15 -- मधुपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुकृत चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी लोहरा गांव निवासी 22 वर्षीय विक्की पुत्र गुड्डू चौहान, 28 वर्षीय श्यामबाबू पुत्र दिनेश तथा 16 वर्षीय चिरागन पुत्र प्रकाश एक ही बाइक पर सवार होकर सुकृत की तरफ से अपने घर मधुपुर के लोहरा गांव लौट रहे थे। सुकृत चौकी से 200 मीटर पहले ट्रक ने बाइक सवारों को धक्का मार दिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मधुपुर अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों जांच के बाद विक्की को मृत घोषित कर दिया। वहीं श्यामबाबू और चिरागन की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में पहुंचने पर डाक्टरों ने श्यामबाबू को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं चिरागन की हालत में सुधार न होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद वाराण...