मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- अहरौरा। थाना क्षेत्र के अहरौरा जमुई रोड पर जसवां गांव के पास रविवार की शाम ट्रक के धक्के से बाइक सवार जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल को अहरौरा अस्पताल में भर्ती कराया। क्षेत्र के रोशनहर गांव के कल्याणीपुर निवासी 60 वर्षीय दशरथ अहरौरा बाजार से सब्जी लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही जसवां गांव के समीप पहुंचे। तभी अहरौरा से जमुई की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अहरौरा अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...