मिर्जापुर, दिसम्बर 31 -- मड़िहान। स्थानीय थाना क्षेत्र के मड़िहान कस्बा के पास मंगलवार की सुबह घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से बाइक सवार जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। संतनगर थाना क्षेत्र के बनकी गांव निवासी 40 वर्षीय शाहिद सुबह बाइक लेकर घर से निकला। वह किसी काम से मड़िहान गांव के मजरा बलुहवा पहड़ी जा रहा था। जैसे ही घोरावल मार्ग पर मड़िहान कस्बा के पास पहुंचा। घना कोहरा होने से सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक से उछलकर युवक सड़क पर जा गिरा। जिससे शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डाक्ट...