सोनभद्र, जून 18 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तियरा गांव के समीप बुधवार की सुबह ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वह राबर्ट्सगंज से अपने खुर्जा चंदौली जा रहा था। चंदौली जिले के खुर्जा गांव निवासी 50 वर्षीय रमेश सिंह पुत्र बजरंगी बुधवार की सुबह किसी कार्य से बाइक से अपने घर से राबर्ट्सगंज आए हुए थे। राबर्ट्सगंज में कार्य हो जाने के बाद वे वापस अपने घर खुर्जा चंदौली जा रहे थे। जैसे ही वे राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तियरा गांव के समीप पहुंचे, इसी दौरान पीछे से एक ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...