छपरा, सितम्बर 22 -- दरियापुर थाना क्षेत्र के सुमेरपट्टी के पास हुआ हादसा छपरा-हाजीपुर पथ को लोगों ने जाम किया दरियापुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुमेरपट्टी के पास ट्रक ने सोमवार की सुबह एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक 25 वर्षीय आशीष कुमार स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरहिया गांव के शेखर राय का पुत्र था। वह ट्रक चालक था। घटना के बाद लोगों ने थोड़ी देर के लिए छपरा-हाजीपुर पथ को जाम कर दिया। हाजीपुर-छपरा पथ पर सुमेरपट्टी के पास गड़खा जाने वाली चौमुंहानी पर यह हादसा हुआ। ट्रक से कुचलने के बाद युवक के शव चिथड़े-चिथड़े हो गए। उसकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चर्चा है कि युवक परिजनों से झगड़ा के बाद जान बूझ कर ट्रक के सामने आ गया था। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। सूचन...