पाकुड़, अक्टूबर 13 -- थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा चौक में रविवार को ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। इसमें देवपुर निवासी उत्तम रविदास व अमड़ापाड़ा निवासी रोनित दास शामिल थे। जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 092/1346 गोड्डा से सागरदिघी बंगाल की ओर सीमेंट लादकर जा रही थी। इसी दौरान डांगापाड़ा चौक में मोहनपुर की ओर से आ रही बाइक संख्या जेएच 16 सी 9108 से टकरा गई। जिससे बाइक में सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए। इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...