जहानाबाद, जुलाई 4 -- अरवल, निज संवाददाता। किंजर थाना क्षेत्र के किंजर कुर्था मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दो युवकों सहित तीन लोग घायल हो गए। सड़क दुर्घटना में जख्मी के सूचना मिलते ही इमरजेंसी 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सभी जख्मी को घटनास्थल से उठाकर कुर्था सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के बाद उच्च इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायालों में दीना कुमार लश्करगंज गया, शारदा सिंह लश्करगंज गया एवं दीपक कुमार कोदमरई शामिल हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि जख्मी तीन में से एक की हालत गंभीर है। गंभीर हालत को देखते हुए दीना कुमार को उच्च इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है वहीं दो जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। फोटो 04 जु...