गाजीपुर, जनवरी 29 -- भांवरकोल /मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुरतापुर गांव के पास बुधवार की सुबह बालू लदे ट्रक ने टोटो में टक्कर मार दी। हादसे में टोटो पर सवार महिला की मौत हो गई। वहीं पति समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली के मिरदादपुर निवासी 55 वर्षीय बीना उपाध्याय की मां की मौत हो गई थी। वह परिवार के साथ मायके शेरपुर कला में तेरहवीं में शामिल होकर टोटो से लौट रही थीं। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुरतापुर गांव के पास टोटो पहुंचा तो बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना सुबह सात बजे हुई। इस घटना में बीना उपाध्याय की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि टोटो पर सवार उसकी विवाहित पुत्री ज्योति पांडेय, आद्रा पांडेय व उसका पति भान...