गया, मई 11 -- जीटी रोड चौड़ीकरण में लगे एक मालवाहक ट्रक के धक्के से महापुर में 11 हजार वोल्ट का पोल टूट गया। इससे पूरे प्रखंड में करीब पांच घंटे तक बिजली सप्लाई पूरी तरह बाधित रही। इस वजह देह जला देनेवाली कड़ी धूप और भीषण गर्मी में प्रखंड के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लू और तेज धूप के असर से बचने के लिए घर में बंद लोग गर्मी से बेहाल रहे। कड़ी धूप के बीच कर्मियों के अथक प्रयास से सवा तीन बजे पुनः बिजली सप्लाई शुरू हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...