चंदौली, फरवरी 21 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर निवासी किशन गुप्ता गुरुवार की देर रात चंधासी कोल मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया। युवक बाइक से अपने घर दुलहीपुर जा रहा था। अचानक जीटी रोड के पास एक निजी हॉस्पिटल के पास मजार के सामने पहुंचा ही था ट्रक की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। युवक किसी काम से बाहर गया हुआ था। रात में घर लौटते समय वह ट्रक के चपेट में आ गया। जिससे उसका दाहिना पैर को कुचलते हुए ट्रक निकल गया। जिससे उसका दाहिना पैर क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में उसे बगल के निजी चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इधर तब तक मौका पा...