मिर्जापुर, जून 14 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार में शनिवार की सुबह लगभग 7:30 बजे डेरी से दूध लेकर पैदल घर जा रहे किशोर को ट्रक ने कुचल दिया l जिससे मौके पर ही किशोर की मौत हो गई l और साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराने के बाद शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। नदीहार गांव निवासी राकेश श्रीवास्तव कलकत्ता में रहकर कपड़े की फेरी कर दो पुत्र और दो पुत्रीयों समेत परिवार का पालन पोषण करते हैं । शनिवार की सुबह बड़ा पुत्र 15 वर्षीय रूपेश धनसीरिया मील के पास स्थित डेरी से दूध लेकर अपने साथी 16 वर्षीय मोनू के साथ पैदल अपने घर नदीहार जा रहा था। जैसे ही किसान इंटर कॉलेज के पास पहुंचा। तभी सोनभद्र की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक पीछे से रूपेश को...