वाराणसी, नवम्बर 24 -- सारनाथ। सिंहपुर के रिंग रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पास ट्रक के धक्के से सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार विजय कुमार गोरखपुर जेल में उप जेलर के पद पर तैनात हैं। वह अपने दोस्त संजय कुमार लाल के साथ कार से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। विजय कुमार ने बताया कि शादी समारोह से वापस जाते समय सिंहपुर स्थित रिंग रोड पर संजय लघु शंका करने के लिए कार से निकल कर जा रहे थे। पीछे से आ रहे ट्रक से धक्का लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पास के निजी अस्पताल पर ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...