लातेहार, मई 29 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना क्षेत्र के तेतरियाखाड़ कोलियरी के पास बुधवार को एक ट्रक के धक्के से वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पिडारकोम गांव निवासी कबूतरी देवी उम्र लगभग 60 वर्ष सड़क पार कर रही थी । इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने वृद्ध महिला को अपने चपेट में ले लिया। जिससे वृद्ध महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर ट्रक वाहन को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गई। उधर इस घटना की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...