हाजीपुर, सितम्बर 27 -- महुआ। ट्रक की ठोकर से बाइक सवार का पैर टूट गया। यह घटना शनिवार दोपहर महुआ के पंचमुखी चौक से चकसिकंदर जाने वाली सड़क पर ओस्ती भूतनाथ चौक के पास घटी। मिली जानकारी के अनुसार महुआ के मिर्जानगर के रहने वाला बाइक सवार किसी काम से महुआ जा रहा था। इसी बीच बाइक से नियंत्रण खो देने के कारण ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें उसके पैर टूट गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। घायल को लोगों ने उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। महुआ में विजयदशमी को तीन जगहों पर होगा रावण का पुतला दहन महुआ। विजयदशमी पर महुआ के तीन जगहों पर रावण का पुतला दहन किया जाएगा। जिसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है। पुतला को अंतिम रूप देने को लेकर शनिवार को कारीगर तैयारी में जुटे थे। महुआ के मुकुंदपुर सिंघाड़ा स्थित महाराणा प्रताप मैदान में रावण का पुत...