हाजीपुर, जून 28 -- पातेपुर। संवाद सूत्र हरलोचनपुर सुक्की थाना क्षेत्र सुक्की गांव में ट्रक के ठोकर से 65 वर्षीय वृद्ध घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल वृद्ध को पीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। शव घर शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर सदर हाजीपुर भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार सुक्की थाना क्षेत्र के हरपुर हरि गांव के फुटकर आम व्यापारी की बालू लदे ट्रक के चपेट में आने गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना नव सृजित प्राथमिक महमदपुर सुक्की के पास ट्रक सरैया घाट की ओर जा रही थी। वहीं आम के फुटकर विक्रेता सड़क किनारे खड़ा था। महुआ से आ रही ट्रक के पिछले चक्के के चपेट में आने गंभीर...