उरई, दिसम्बर 8 -- जालौन। तेज रफ्तार ट्रक चालक ने रोड पर साइड मे खड़ी कार मे टक्कर मार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया, गनीमत रही कि उस समय कार मे कोई नहीं था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़कर छिरिया चौकी मे खड़ा कराया। भोपाल निवासी अशोक वर्मा रिस्तेदार के यहां अतिम संस्कार मे शामिल होने के लिए कार से हिम्मतपुरा माधौगढ़ में सोमवार को आये थे, अंतिम संस्कार होने के बाद वह अपने घर भोपाल जा रहे थे तभी छिरिया सलेमपुर गांव के बाहर उनकी कार का टायर पंचर हो गया।अशोक ने अपनी कार सड़क के किनारे खड़ी करके पंचर बनाने लगा तभी बगरा रोड से तेज रफ्तार आ रहे एक ट्रक चालक ने उसके पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत यह रही कि उस दौरान कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा घटित होने से बच गया। ट्रक चालक भा...