रुडकी, मई 9 -- शुभम कुमार निवासी ग्राम लिबबरहेड़ी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पिता राजीव कुमार गुरुवार को मिल में ड्यूटी पर जा रहे थे। उत्तम शुगर मिल के निकट पहुंचे तो तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। ट्रक की टक्कर से राजीव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...