बस्ती, अप्रैल 28 -- बस्ती। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थानाक्षेत्र के कोंहड़़ी गांव के पास ओवरटेक करते समय ट्रक की साइड लगने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ गईं। हादसे में कार सवार घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को पीएचसी सल्टौआ में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के बरदहिया बाजार निवासी राजमणि चौधरी कार से इटवा थानाक्षेत्र के संग्रामपुर गांव रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। अभी वह कोंहड़़ी गांव के समीप पहुंचे ही थे, रास्ते में ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक की साइड लगने से कार अनियंत्रित होकर सड़क से दायें तरफ पेड़ से टकराकर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...