अमरोहा, अप्रैल 18 -- ट्रक की साइड लगने पर ई-रिक्शा पलट गई। उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर गजरौला के पास सिक्सलेन निर्माण का कार्य चल रहा है। ऐसे में वाहन गलत दिशा में दौड़ रहे हैं। शुक्रवार सुबह मोहल्ला नाईपुरा निवासी मिंटू ई-रिक्शा लेकर गजरौला की तरफ आ रहा था। उसमें अटलजी नगर निवासी रमेश भी सवार था। इसी बीच हाईवे पर ट्रक ने ई-रिक्शा को साइड मार दी। हादसे में ई-रिक्शा पलट गई। उसमें सवार चालक समेत दो लोग घायल हो गए। आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। आसपास के लोग जमा हुए व घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में तहरीर मिलने पर आगे जांच व कार्रवाई की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...