दरभंगा, जून 22 -- सिंहवाड़ा। अतरबेल-भरवाड़ा एसएच पर नगर पंचायत सिंहवाड़ा में अनलोड हो रहे ट्रक के बगल से बाइक निकल रही थी। ट्रक के ऊपर से फेंकी गयी रस्सी की चपेट में बाइक आ गयी। रस्सी की चपेट में आते ही तेज से चल रही बाइक सड़क पर पलटकर दूर तक घसीटाने लगी। इसमें बाइक सवार युवक लालपुर निवासी अनोज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुराने पंचायत भवन के पास हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर चले गए। युवक के भाई अनमोल पांडे ने बताया कि घटना में अनोज का हाथ टूट गया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर आलू लदे ट्रक को खड़ा कर अनलोड किया जा रहा था। इसी बीच अनोज वहां से गुजर रहा था कि ट्रक के ऊपर से मजदूर ने रस्सी फेंकी। उसकी चपेट में आकर अनोज बाइक सहित गिरकर ...