मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- मधुबन । मधुबन के गांधी नगर ग्राम में खड़े ट्रक में शनिवार की सुबह एक बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी है। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया है। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है। गंभीर रूप से घायल युवक गांधी नगर ग्राम के अनुसूचित जाति टोला के ब्रह्मदेव राम का पुत्र रौशन कुमार(19) है। ग्रामीणों ने बताया कि घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसने स्वत:खड़े ट्रक में बाइक से ठोकर मार दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...