दरभंगा, दिसम्बर 20 -- दरभंगा। कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार स्थित बैद्यनाथ चौक पर शुक्रवार को ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें डीएमसीएच पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बिस्फी थाना क्षेत्र के जठियाही सिंघिया निवासी मो. जियाउल रहमान (60) के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि वे गांव में किराना की दुकान चलाते थे। वे सामान की खरीदारी करने बैद्यनाथ चौक गए थे। वहां ट्रक की ठोकर से वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...