बस्ती, नवम्बर 19 -- विक्रमजोत। छावनी थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव की मस्जिद के सामने अज्ञात ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौत हो गई। राजेश पटवा (40) पुत्र लड्डन निवासी चौरी थाना परसरामपुर अपने घर से छावनी बाजार निमंत्रण में जा रहे थे। जैसे ही वह शंकरपुर मस्जिद के सामने पहुंचे कि पीछे से एक अज्ञात ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया। बाइक सहित वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल को एनएचएआई की एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते पर चौकी इंचार्ज शशि शेखर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित किया। मृतक के परिजन सीएचसी पहुंच गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...