गोपालगंज, सितम्बर 23 -- -बेटी के ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे खजुरिया - ट्रक ने पीछे मारी टक्कर, मौके पर ही पति की हो गई मौत -इलाज के लिए गोरखपुर ले जाते समय पत्नी ने भी तोड़ दिया दम -पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ हादसा सिधवलिया, एक संवाददाता। सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित एनएच-27 पर मंगलवार की सुबह ट्रक की ठोकर से बेटी की ससुराल जा रहे बाइक सवार दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में थावे थाना क्षेत्र के लक्ष्वार गांव निवासी कमलागिरि (65)और उनकी पत्नी अमरावती देवी (60)शामिल हैं। कमलागिरि पूर्वी चंपारण के खजूरिया स्थिति बेटी के ससुराल उसके ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे । हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दंपती बाइक से अपनी साइड से जा रहे थे। इ...