मोतिहारी, फरवरी 26 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कसवा कदमवा ग्राम में सोमवार की देर शाम ट्रक की ठोकर से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। मृत बच्ची कसवा कदमवा ग्राम के ही अरूण साह की बेटी बतायी गयी है। ग्रामीणों के अनुसार गुरमिया ग्राम की ओर सामान उतार कर ट्रक लौट रहा था। ट्रक के आगे कदमवा ग्राम में शादी की बिलौकी रस्म के लिए जा रही महिलाओं की भीड़ चल रही थी। भीड़ में चल रही बच्ची को अचानक ट्रक से ठोकर लगी और उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस के द्वारा ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया है तथा अग्रतर कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...