दरभंगा, जनवरी 31 -- दरभंगा। बेनीपुर-दोनार एसएच 56 पर धड़ौरा के पास गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपू को ठोकर मार दी। ठोकर लगने से चालक सहित टेंपू पर सवार चार लोग घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में पहुंचाया गया। घायलों की पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर दाथ निवासी विनोद यादव के पुत्र टेंपू चालक मिंटू यादव (23) के अलावा मट्ठाराही निवासी बच्चा बाबू यादव (48), महेश यादव (30) और जसू कुमार(16) के रूप में की गई है। सभी खतरे से बाहर हैं। रिश्तेदार देव यादव ने बताया कि टेंपू पर सवार सभी लोग टेंपू चालक मिंटू यादव के रिश्तेदार हैं। उन्हें दरभंगा जंक्शन से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पकड़ाने मिंटू टेंपू पर लेकर निकला था। इसी दौरान धड़ौरा के पास ट्रक ने टेंपू को जोरदार ठोकर मार दी। इससे टेंपू क्षतिग्रस्त हो गया।...