दरभंगा, जनवरी 31 -- सिंहवाड़ा। पेठियागाछी-कलवाड़ा सड़क पर नया टोल के पास सड़क अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे में ट्रक से ठोकर लगते ही चबूतरा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद उपद्रवियों ने ट्रक पर रोड़ेबाजी की। इससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान उपद्रवियों ने ट्रक चालक की भी पिटाई कर दी। जैसे-तैसे वह मौके से भागने में सफल रहा। सूचना मिलते ही पहुंची डायल 112 की पुलिस ने सड़क से ट्रक को हटाया और मामले की तहकीकात शुरू कर दी। बताया गया है कि बालू लदा ट्रक जैसे ही पेठियागाछी से नया टोला की ओर बढ़ा, मोड़ पर ट्रक अतिक्रमण कर बनाए गए कंक्रीट के स्लैब से टकरा गया। इससे स्लैब क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद हमलावरों ने ट्रक के शीशे पर ईंट के टुकड़े मारकर उसे तोड़ दिया और चालक भपुरा निवासी मो. प्यारे के साथ हाथापाई व गाली-गलौज की। यह सड़क आधा दर्जन से अधिक गांवो...