दरभंगा, जून 19 -- दरभंगा। दरभंगा- सकरी एनएच 27 पर रानीपुर मोड़ के पास गत 17 जून को ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान बुधवार की देर रात डीएमसीएच में मौत हो गई। मृतक की पहचान विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के अलीनगर वार्ड एक निवासी राजेंद्र कुमार दास (51) के रूप में की गई है। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भतीजे भवेश दास ने बताया कि उसके चाचा राजमिस्त्री का काम करते थे। वे 17 जून की शाम घर लौट रहे थे। इसी बीच सकरी की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें पंजाबी ढाबा के पास रौंद दिया। गंभीर रूप से जख्मी होने पर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनके दो पुत्र व एक पुत्री है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...